दौसा.जब तक बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता और समाज की प्रगति नहीं हो सकती है. ये कहना है दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का. विधायक मीणा मंगलवार को शहर के आनंद शर्मा बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले में शिक्षा को बढ़ावा देना हैं. इस अवसर पर दौसा जिले की 851 बालिकाओं को करीब 85 लाख 68 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के चैक दिए गए. दौसा जिले में दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 233 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया. वहीं 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 607 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रत्येक वर्ग की 11 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार भी दिया गया.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि बालिकाए आगे बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से समाज का विकास होगा और देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज की सोच में परिवर्तन आ रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा बालिका शिक्षा और बालिकाओं प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत रहती है और इसी कड़ी में दौसा जिले की बालिकाओं को गार्गी, बालिका प्रोत्साहन और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिए गए.