दौसा.जिले के बसवा थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही बताया गया कि ये घटना 9 दिसंबर की है. दो युवकों ने महिला को घर में अकेला देख उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए.
वहीं, पीड़ित महिला ने दोनों युवकों के खिलाफ शुक्रवार रात को बसवा थाना पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार बीते 9 दिसंबर को वो घर पर अकेली थी. इसी बीच दोनों आरोपी घर में घुसे आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों के घर आने पर पीड़िता ने उन्हें पूरी आपबीती सुनाई. उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर बसवा थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ पीड़ित महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.