दौसा.कोलवा थाना क्षेत्र के रामपुरा के जंगलों में हत्या कर फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है किसी बात पर कहासूनी में हत्या की गई है.
दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि लोकेंद्र बैरवा नामक युवक को उसका दोस्त भांवता गांव निवासी रामप्रकाश मीणा अपने साथ एक शादी में ले जाने की बात कह कर लेकर गया था. जिसके बाद आरोपी ने 27 मई को की रात को लोकेंद्र की हत्या कर उसका शव रामपुरा के जंगलों में फेंक दिया. घटना के तीसरे दिन पुलिस को शव मिला. वहीं चौथे दिन शव की शिनाख्त हुई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रामप्रकाश उर्फ रामू मीणा निवासी भांवता को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया लेकिन प्रथम दृष्टया यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राम प्रकाश मीणा और लोकेंद्र दोनों दोस्त शराब के नशे के आदी थे.