दौसा. जिले में कार्यरत बिजली निगम के एक कर्मचारी के साथ स्कूटी बेचने (fraud in online scooty purchase) के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई. एक सोशल मीडिया पोर्टल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर स्कूटी और टू व्हीलर की कंपनी की डिटेल डाली गई थी. कर्मचारी ने ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के लिए वेबसाइट पर पेमेंट किया और उससे 1,44,959 रुपए जमा करा लिए लेकिन स्कूटी नहीं डिलेवर की. ठगी का शिकार होने पर बिजली कर्मी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दौसा में बिजली निगम में कार्यरत लखन कुमार तिवाड़ी को एक स्कूटर की आवश्यकता थी. ऐसे में उसने फेसबुक पर लिंक देखा और उसको क्लिक किया तो वह गूगल पर खुल गया. इसके बाद ई-स्कूटर की एक कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट मिली.