राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber Crime in Dausa: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी...ऐसे हुआ ठगी का शिकार - Rajasthan hindi news

दौसा में एक बिजली क्रर्मचारी (fraud with Electricity worker) से ऑनलाइन स्कूटी खरीदारी के दौरान एक लाख 44 हजार से अधिक की ठगी की गई. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Cyber Crime in Dausa
ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी

By

Published : Jul 31, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:25 PM IST

दौसा. जिले में कार्यरत बिजली निगम के एक कर्मचारी के साथ स्कूटी बेचने (fraud in online scooty purchase) के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई. एक सोशल मीडिया पोर्टल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर स्कूटी और टू व्हीलर की कंपनी की डिटेल डाली गई थी. कर्मचारी ने ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के लिए वेबसाइट पर पेमेंट किया और उससे 1,44,959 रुपए जमा करा लिए लेकिन स्कूटी नहीं डिलेवर की. ठगी का शिकार होने पर बिजली कर्मी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

दौसा में बिजली निगम में कार्यरत लखन कुमार तिवाड़ी को एक स्कूटर की आवश्यकता थी. ऐसे में उसने फेसबुक पर लिंक देखा और उसको क्लिक किया तो वह गूगल पर खुल गया. इसके बाद ई-स्कूटर की एक कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट मिली.

ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी

इस वेबसाइट पर ई स्कूटर बुक करने के लिए 1999 रुपये जमा करवा लिए. इसके बाद पीड़ित लखन कुमार तिवाड़ी से 9 बार में 1 लाख 44 हजार 959 रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इतनी बड़ी रकम जमा होने के बावजूद ई-स्कूटर नहीं मिला तो पीड़ित ने आज कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details