दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में एक पशुपालक को 40 से 50 लाख रुपए में कछुआ बिकने का सपना दिखाकर एक शातिर ठग गिरोह ने साढ़े 13 लाख रुपए ठग लिए. ठगी की वारदात का पता चलने के बाद पशुपालक ने कोलवा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद मीना निवासी गुढ़लिया ने कमलेश बावरिया और राजू बावरिया सहित करीब 5 से 6 लोगों के खिलाफ साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला: पीड़ित रामेश्वर प्रसाद मीना ने बताया कि वह बकरी पालक का काम करता है. 15 मई, 2023 को वह बकरी चराने पास में ही मौजूद रामपुर गांव के शमशान घाट के पास गया था. वहां उसके पास कमलेश बावरिया नाम का एक व्यक्ति आया और कछुए के बारे में पूछने लगा. इसपर पीड़ित ने कहा की कछुआ तो मिल जाएगा, लेकिन तुम उसका क्या करोगे. इस दौरान कमलेश बावरिया ने पीड़ित को लालच में फंसा लिया. कमलेश ने पीड़ित से कहा कि एक कछुआ 40 से 50 लाख में बिकता है.
ये है ठगी का पूरा खेल: इस दौरान आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नंबर ले लिए और 16 मई को आरोपी ने पीड़ित के नंबर पर फोन किया, और कहा कि मैंने साढ़े 6 लाख में एक कछुआ ले लिया है. तुम्हें आधे रुपए मिलाने होंगे, बाकी मैं मिला लूंगा. इस दौरान लालच में आए पीड़ित ने गांव में ही एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए उधार लिए और 75 हजार रुपए खुद के पास से मिला लिए. इस दौरान 17 मई को आरोपी कमलेश पीड़ित के घर पहुंचा और पीड़ित को बाइक पर बिठाकर गुढ़ा के पास ले गया. जहां राजू बावरिया और उसकी पत्नी पहले से ही कछुए को लेकर बैठे थे. इस दौरान पीड़ित और शातिर ठग कमलेश ने राजू बावरिया को कछुए के रुपए दे दिए और कछुआ उनसे ले लिया.