दौसा. जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में अपने गांव को ग्राम पंचायत नहीं बनने से नाराज बिडोली के ग्राम वासियों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जाएगा, तब तक वे वोट नहीं डालेंगे.
भेडोली गांव के लोगों का कहना है कि उनके साथ पंचायत परिसीमन के दौरान भेदभाव हुआ और भेडोली ग्राम को ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया. जबकि भेडोली से कम आबादी वाले गांव निमाली को ग्राम पंचायत बना दिया गया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सरकार द्वारा जारी किए गए पहले नोटिफिकेशन में भेडोली को ही ग्राम पंचायत बनाया गया था लेकिन दूसरे संसोधित नोटिफिकेशन में बदलकर भेडोली के बजाय निमाली को ग्राम पंचायत बना दिया गया.