राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में आग लगने से 4 छप्परपोश जलकर राख, लाखों का नुकसान - dausa news

जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत श्रीमा के मुंडिया गांव में लगी भीषण आग में चार छप्पर पहुंच जलकर राख हो गए. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

Four thatch burnt news, dausa news, दौसा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By

Published : Sep 12, 2019, 3:12 PM IST

दौसा.लालसोट उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत श्रीमा के मुंडिया गांव में लगी भीषण आग में चार छप्परपोष जलकर राख हो गए. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मुड़िया में अचानक लगी इस आग में आसपास बने चार छप्पर एक के बाद एक लगातार आग में समाते गए व देखते ही देखते चारों छप्परपोश जलकर राख हो गए.

आग में चार छप्परपोश जलकर राख

आग की सूचना मिलते ही दर्जनों की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद में जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक चारों कच्चे घरों में रखा नगदी जेवरात सहित खाने पीने का सामान, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए.

पढे़ं- अजमेर : पीसीसी सचिव पारस जैन की मेहनत ने चार अनाथ बच्चों को दिया सहारा

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी थी लेकिन न ही कोई प्रशासन का नुमाइंदा घटनास्थल पर पहुंचा. न ही आग बुझाने की प्रशासन की तरफ से से कोई प्रयास किए गए. शंकर लाल मीणा के घर में लगी आग धीरे-धीरे फैलती गई. जो उसके आस-पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details