दौसा.जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर बीती देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात करीब दो बजे गुर्जर सीमला गांव के पास हुआ था. हादसे की सूचना मिलने के बाद मेहंदीपुर और मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक जयपुर की ओर जाने वाले हाईवे के किनारे खड़ा था. ट्रक ड्राइवर और उसका खलासी टायरों की हवा चैक कर रहे थी.
इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. ट्रेलर ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को कुचल दिया. वहीं ट्रेलर चालक और खलासी की भी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शवों को सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ें:चमत्कार ! टैंकर के टायर के नीचे आया 4 साल का मासूम, सही सलामत बचा, Video Viral
नेशनल हाईवे होने के कारण वहां वाहनों की कतारें लग गई. पुलिस के पहुंचने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया. मौके पर पहुंचे सिकराय पुलिस उप अधीक्षक संतराम ने बताया कि मृतकों में से दो आगरा उत्तर प्रदेश जबकि दो बयान भरतपुर जिले के निवासी हैं. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करा सुपुर्दगी की जाएगी. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.