दौसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. यह यात्रा राजस्थान के 5 जिलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर आज दौसा में कई मंत्रियों ने दौरा किया और भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार (route chart of Bharat Jodo Yatra )किया. इस दौरान आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा (Four ministers visited Dausa) सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे. लालसोट से बांदीकुई तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई.
भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बाद झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी और उसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर होते हुए दौसा पहुंचेगी. दौसा के बाद यात्रा अलवर होते हुए अन्य राज्य में प्रवेश करेगी. जिले में रूट चार्ट तैयार करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वे असफल हुए और अब भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में अच्छा रिस्पॉन्स दिखाई दे रहा है.