दौसा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की लूट के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इसके साथ ही लूट की वारदात में काम में ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी और लूटे गए 20 लाख रुपये में से 5 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दौसा नेशनल हाईवे पर 20 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कुछ दिन पहले हुई 20 लाख रुपए की लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूट की वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी व लूटे गए 20 लाख में से 5 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को दौसा में नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर को रुकवा कर पुलिस की वर्दी में स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने एक कंटेनर को रुकवा कर 20 लाख रुपए लूट लिए थे और चालक एवं खलासी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर भरतपुर के पास छोड़ दिया था. ऐसे में ड्राइवर खलासी जैसे तैसे दौसा पहुंचे व सदर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.