दौसा. राजस्थान में सियासी घमासान के खत्म होने के बाद गुरुवार को पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं जनता का चुना हुआ विधायक हूं. कोई गलत काम करने के लिए ना मैं खुद झुकूंगा और ना किसी को झुकने दूंगा.
लंबे राजनीतिक घटनाक्रम और बाड़ाबंदी के बाद अब सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के लिए जयपुर से रवाना हुए. इस दौरान उनका जयपुर से सपोटरा तक कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं किसी गलत काम के लिए ना झुकूंगा और ना किसी को झुकने दूंगा. भाजपा के पिछले कार्यकाल में जब हमारी पार्टी की 21 सीटें हुआ करती थी, तब उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में मैंने काम किया. उस समय सचिन पायलट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. ऐसे में हमने मिलकर जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा. हमने जनता का पक्ष रखा और जनता के लिए संघर्ष भी किया.
यह भी पढ़ें.कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट