दौसा. स्कूल में पोषाहार खाने से 22 बच्चे फूड पॉइजनिंग (Food poisoning to 22 school children) का शिकार हो गए. बच्चों की हालत बिगड़ने पर चिकित्सा व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. हालत बिगड़ने पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई. पांच बच्चों को स्कूल में प्राथमिक उपचार कर दिया गया जबकि 17 बच्चों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल राजावतान में भर्ती करवाया गया. फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है.
मामला जिले के नांगल उपखंड के भोजपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. यहां गुरुवार को विद्यालय में बने पोषाहार को खाकर छात्र-छात्राओं ही हालत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में से 22 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग का दिक्कत हो गई जिससे स्कूल प्रशासन भी सकते में आ गया. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन में विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना की. मौके पर पहुंची टीम ने बच्चों को प्राथमिक इलाज देना शुरू किया. ऐसे में 5 बच्चों को मौके पर ही इलाज दे दिया गया, जबकि 17 बच्चों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल राजावतान में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें.Food poisoning ने एक ही परिवार के 10 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, 2 बच्चों की मौत, 1 वेंटिलेटर पर
इससे पूर्व घटना की सूचना मिलते ही नांगल राजावतान थाना पुलिस भी घटनास्थल भोजपुरा विद्यालय पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से बीमार 17 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा भी नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का कुशल क्षेम पूछा एवं चिकित्सकों को दिशा-निर्देश भी दिया.
पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि भोजपुरा विद्यालय में बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो जाने की सूचना मिली थी. इस पर चिकित्सा विभाग की टीम रवाना की गई और 5 बच्चों को मौके पर इलाज दिया गया. 17 बच्चों को नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करकार इलाज शुरू किया गया. सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि बच्चों को नियमित रूप से दिए जाने वाले पोषाहार में से शुक्रवार को खिचड़ी बनाकर खिलाई गई थी जिसको खाने के बाद 22 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई. फिलहाल सभी की हालत ठीक है.