राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: जहांगीरिया गांव में चार दिन में पांच मौत, नहीं थम रहा सिलसिला - Dausa Hindi News

दौसा के जहांगीरिया गांव में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं. चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए.

Dausa Hindi News, Rajasthan News
जहांगीरिया गांव में चार दिन में पांच मौत

By

Published : May 13, 2021, 1:23 PM IST

दौसा. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के जहांगीरिया गांव की बैरवा ढाणी में कोरोना संक्रमण से 4 दिन में 5 मौत हो गई. ऐसे में आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

चिकित्सा विभाग के दल ने बुधवार को ढाणी में लोगों के कोरोना सैंपल लिए. ग्राम पंचायत निगरानी समिति के अनुसार जहांगीरिया गांव की बैरवा ढाणी में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो व्यक्ति स्वस्थ बताए जा रहे थे. ऐसे में ऐसे में एक व्यक्ति रामधन बैरवा जो बीमार था, उसकी मौत के दो दिन बाद ही उसके बेटे की और दो अन्य लोगों की और मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के गांव में संक्रमण फैलने का भय पैदा हो गया.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

ढाणी के एक व्यक्ति कन्हैया लाल की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वहीं टोरडा चिकित्सालय प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश सैनी ने बताया कि मृतकों के परिजनों के कोरोना सैंपल लेकर दवाओं का वितरण किया गया है. साथ ही हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. ऐसे में ढाणी में एक पिता पुत्र सहित पांच लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details