राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dausa Firing Case: आपसी विवाद में चली गोली, दो की मौत, चार जख्मी - आपसी विवाद में हुई फायरिंग

दौसा में पुरानी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने (Firing in old enmity in Dausa) आया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dausa Firing Case
Dausa Firing Case

By

Published : Jan 16, 2023, 2:27 PM IST

आपसी विवाद में चली गोली

दौसा.जिले के पालोदा गांव में सोमवार को आपसी विवाद में हुई फायरिंग की जद में आने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला सहित दो लोग शामिल हैं तो वहीं चार गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया गया कि घटना में एक बकरी की भी गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गुस्साए ग्रामीणों ने महुआ अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर माहौल खराब करने की भी कोशिश की. लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर हालात को नियंत्रित कर लिया. हालांकि, अब भी गुस्साए ग्रामीण सड़क पर जाम लगाए बैठे हैं.

ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. साथ ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, फायरिंग और उसके बाद सड़क जाम होने की सूचना के बाद दौसा एसपी संजीव नैन भी मौके के लिए रवाना हो गए. साथ ही सलेमपुर, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, बैजुपाडा, सिकंदरा और कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दौसा और मानपुर सर्किल के डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime In Alwar: अलवर में चढ़ा क्राइम का ग्राफ, नाले से शव मिलने के बाद अब कांस्टेबल की मौत बनी मिस्ट्री !

ये है मामला:जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसके बाद सोमवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और इस दौरान फायरिंग की नौबत आ गई. वहीं, फायरिंग की जद में आने से महिला अलका जोगी और एक अन्य पुरुष हीरालाल जोगी की मौत हो गई. हालांकि, गोली लगने के बाद दोनों को महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों ने किया विरोध:फायरिंग में दो लोगों की मौत होने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मंडावर थाना समेत कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर आ गई. बता दें कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में बीते लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की रात को एक बार फिर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद रात को किसी तरह से मामला शांत हो गया, लेकिन सोमवार की सुबह फिर से झड़प की स्थिति बन गई. इस दौरान फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई एक मौत के मामले में भी आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया था. ऐसे में इन दो मामलों को लेकर दोनों ही पक्षों में विगत कई सालों से रंजिश चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details