मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). नाहर खोहरा गांव की पहाड़ी में सोमवार आग लग गई. पहाड़ी में लगी आग का धुआं का गुब्बारा दूर से ही दिखाई दे रहा था. पहाड़ी पर लगी आग से गांव में खलबली मच गई. पहाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही नाहर खोहरा, गांव के ग्रामीण पहाड़ी पर बोरी एवं कपड़े अन्य सामान लेकर पहाड़ी पर आग बुझाने पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.
दौसा: नाहर खोहरा की पहाड़ियों पर लगी आग - खोहरा गांव की पहाड़ी में आग
दौसा के नाहर खोहरा गांव की पहाड़ी में सोमवार आग लग गई, जिससे गांव में खलबली मच गई. पहाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही नाहर खोहरा गांव के ग्रामीण बोरी एवं कपड़े अन्य सामान लेकर पहाड़ी पर आग बुझाने पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.
नाहर खोहरा की पहाड़ियों पर लगी आग
पढ़ें-नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहाड़ी पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जानकारी के अनुसार पहाड़ी पर घास फूस में लगी आग तेजी के साथ चोटी पर पहुंचने लगी है. पहाड़ी पर लगी आग की सूचना पर महवा नगर पालिका से दमकल की गाड़ी पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.