राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - परचून की दुकान में लगी आग

दौसा में परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. कोतवाली पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया.

दौसा में परचून की दुकान में आग, Fire in grocery store in Dausa, दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, Short circuit in the shop caught fire

By

Published : Nov 24, 2019, 8:45 PM IST

दौसा. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सैंथल मोड़ पर एक परचून की दुकान में आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

परचून की दुकान में लगी आग

दरअसल रविवार को सैंथल मोड़ पर शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लग गई. दुकान में उठता धुआं देखकर पास पड़ोस के लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. मामले को लेकर पीड़ित सुरेश शर्मा का कहना है कि वह जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर सीतापुरा गांव में रहता है. वह दौसा में सैंथल मोड़ पर किराए की दुकान लेकर परचून की दुकान करता है.

पढ़ेंः हत्या और लूट के 13 आरोपी गिरफ्तार, दौसा पुलिस ने बदमाशों से 2 विदेशी पिस्तौल और 3 कारें भी की बरामद

रविवार का अवकाश होने के चलते उसने दुकान नहीं खोली. इस दौरान दुकान मालिक का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई. सूचना पर वह दुकान पर पहुंचा और दुकान खोली तो दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग लगने की वजह से तकरीबन 5 से ₹7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

पढ़ेंः दौसाः जांगिड़ समाज ने की हत्या के अरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. लेकिन दुकान में रखे अगरबत्ती के पैकेट में आग लग जाने से की वजह से आग दुकान तेज हो गई. जिसकी वजह से दुकान में रखा अन्य सामान भी जल गया. हालांकि फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लेने की वजह से शहर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details