राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire Accident In Dausa: पत्तल-दोने के गोदाम में 10 घंटे से धधक रही आग, मजदूरों के फंसे होने की सूचना - Dausa Fire Latest News

जिला के महुआ इलाके की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा के गांव मोजपुर की प्लास्टिक पत्तल और दोने के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 लोग फैक्ट्री के अंदर हैं. एक टैंकर में भी केमिकल की वजह से भयंकर आग लगी हुई है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

Fire Accident In Dausa
Fire Accident In Dausa

By

Published : Jun 11, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:59 PM IST

दौसा. जिला के महुआ इलाके की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा के गांव मोजपुर के प्लास्टिक सामान के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग गोदाम के अंदर ही हैं. इनकी संख्या 4 से 5 बताई जा रही है. एक टैंकर में केमिकल की वजह से भयंकर आग लगी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आरके मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित दर्जनों आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए दर्जनभर से अधिक दमकल बुलाई गई है. जिसमें जयपुर, महुआ, भरतपुर, दौसा और बांदीकुई सहित करीब 6 स्थानों से 1 दर्जन से भी अधिक दमकल की गाड़ी बुलाई गई है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है.जिस फैक्ट्री में आग लगी हुई है, उसके पीछे आईओसी की पाईप लाइन का वॉल है, लेकिन गनीमत यह है कि आग वॉल तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल, दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा रहा है.

पत्तल और दोने के गोदाम में लगी आग

पढ़ें-तेलंगाना में चार्जिंग के दौरान एक और इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, घर भी जलकर स्वाहा

वहीं, फैक्ट्री में लगी आग में फैक्ट्री में काम करने वाले तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि अभी तक कोई भी उसके करीब जाकर इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया. पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

लोगों का कहना है कि किसी ट्रक ड्राइवर ने वहां रुक कर बीड़ी पी कर डाल दी, जिस वजह से केमिकल ने आग पकड़ ली. फिलहाल, यह जांच का विषय है. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि यह एक गोदाम है जिसमें लोगों का कहना है कि कुछ मजदूर यहां पर रात को रुका करते थे, लेकिन फिलहाल इस तरह की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें किसी तरह की कोई मजदूर थे. दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details