राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर मारपीट व पथराव, 5 घायल - राजस्थान क्राइम न्यूज

दौसा में सोमवार की रात युवकों के दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया है.

Rajasthan crime news, दौसा न्यूज
दौसा में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Sep 1, 2020, 12:47 PM IST

दौसा.शहर के खटीकान मोहल्ले में सोमवार की देर रात युवकों के दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ. जिसमें 5 लोग घायल हो गए.

दौसा में दो पक्षों में मारपीट

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें जमकर पथराव हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों से तकरीबन 5 लोग घायल हो गए. इस घटनाक्रम में एक पक्ष पर चाकू से वार करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया. साथ ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, देर रात को ही पुलिस ने मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया. जिससे मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे.

कोतवाली एसएचओ राजेश मीना ने बताया कि कंट्रोल रूम सूचना मिली थी कि खटीक मोहल्ले में पार्क के समीप दो पक्षों में झगड़ा हो गया. घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो युवाओं के दो पक्षों में किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. बच्चों की पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा: लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, अर्धनग्न कर गांव में घुमाया

घटना में चाकूबाजी की बात सामने आई थी, लेकिन चिकित्सक ने घायलों के लगी चोटों को चाकू से लगने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने बताया कि आगे चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर हो पाएगी. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details