दौसा.लोटवाड़ा पंचायत में बाप-बेटे ने आमने-सामने चुनावी ताल ठोककर सरपंच पद के मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है. गांव की सरकार चुनने का मौसम है, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. लेकिन लोटवाड़ा में बाप-बेटे का आमने-सामने चुनाव लड़ना एक उदाहरण बन गया है. यहां बाप-बेटे दोनों ही एक ही पंचायत से हैं और आमने-सामने चुनाव लड़कर अपने आप को सरपंच पद का दावेदार बता रहे हैं.
विश्राम मीणा और नमोनारायण मीणा ने लोटवाड़ा पंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवारी के लिए ताल ठोक दी है. ऐसे में अब लोटवाड़ा पंचायत में 14 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. लेकिन इस बाप-बेटे की जोड़ी ने चुनावी मैदान में ताल ठोककर आसपास के इलाकों में हलचल तो पैदा की ही है. साथ ही मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है. राजनीतिक गलियारों में दोनों का आमने-सामने चुनाव लड़ना चर्चा का विषय बन गया है. आने वाला वक्त ही बताएगा कि विश्राम मीणा और नमोनारायण मीणा में से जनता किसको अपना सरपंच चुनती है या किसी और को. लेकिन दोनों ने चुनावी महासंग्राम में एक दूसरे के सामने ताल ठोककर यह तो साबित कर दिया की राजनीति में सब कुछ जायज है. फिर भले ही बाप-बेटे हों या सगे भाई. इससे पहले भी दौसा में पिछले लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा और नमोनारायण मीणा दोनों सगे भाइयों ने बीजेपी और कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं और अब बाप-बेटे सरपंच पद की दौड़ के लिए अपनी उम्मीदवारी जताए बैठे हैं.
यह भी पढ़ेंःSpecial: किसानों पर विभाग गिरा रहा 'बिजली', बिना कनेक्शन थमाए जा रहे बिल
बेटा अपनी युवा सोच और शिक्षा को लेकर चुनाव मैदान में वोट मांग रहा है तो बाप विश्राम मीणा अपने अनुभव को लेकर लोगों के बीच अपनी जानकारी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. इस मैदान में पूर्व सरपंच लोकेंद्र सिंह लोटवाड़ा भी दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में कुल 14 प्रत्याशियों के चलते लोटवाड़ा का चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. हालांकि लोटवाड़ा की जनता इस बार अपने सरपंच के रूप में एक विकास पुरुष को देखना चाहती है.