राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तों पर कलंक: ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Accused father-in-law arrested in Dausa

दौसा में बसवा थाना क्षेत्र में चाचा ससुर ने अपनी बहू से दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया.

दौसा में बहू से रेप, दौसा में आरोपी ससुर गिरफ्तार, दौसा समाचार, rape in dausa, daughter-in-law raped in dausa, dausa news
दौसा में ससुर ने किया बहू से रेप

By

Published : Jun 6, 2021, 9:29 PM IST

दौसा. जिले में बसवा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. क्षेत्र में चाचा ससुर ने अपनी बहू से दुष्कर्म कर रिश्तों को कलंकित कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा ससुर को बसवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2 जून को पीड़ित महिला और उसके पति ने बसवा थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ें:वृद्ध महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

दो जून को बसवा थाने में दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले में रविवार को बसवा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खुंड जाटोली निवासी आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 4 दिन पहले महिला ने अपने पति के साथ थाने पर आकर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. इसपर कार्रवाई करते हुए बसवा थाना प्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले को लेकर बसपा प्रभारी थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने 2 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें महिला के साथ उसके चाचा ससुर ने डरा-धमका कर रेप किया. ऐसे में महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच की गई जिस पर कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:अजमेर: Facebook पर वीडियो चैट करना पड़ा युवक को भारी, चैट के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला

युवक के अपहरण और हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में आपसी रंजिश में युवक की अपहरण के बाद हत्या कर शव धोलापानी थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मृतक रठांजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव का ताराचंद मीणा पिता काशीराम था. उसके भाई राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छोटा भाई ताराचंद 22 मई को मामा के लडक़े प्रभुलाल उर्फ छगनलाल मीणा निवासी सेवरा थाना धमोतर के यहां से वापस आ रहा था. वह सेवरा रोड पर पहुंचा तो वहां घात लगाए बैठे 10-15 लोगों ने ताराचन्द का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

फिर ताराचन्द का शव सियाखेडी में पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास रोड पर डालकर चले गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार को राजुनाथ (23) और इसका बड़ा भाई पप्पुनाथ (25) दोनों पुत्रान भंवरनाथ जोगी निवासी अमावली जागीर थाना जीरन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details