दौसा. कृषि कानूनों के विरोध के बीच किसानों ने अब बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला दौसा से है, जहां भांडारेज जीएसएस पर बिजली की समस्याओं को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. वार्ड पंच राज देवी ने बताया कि नेता वोट मांगने के समय किसानों के घर आते हैं. किसानों को दिन में बिजली देने का वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद नेता किसानों की सुध नहीं लेते हैं. इसके चलते किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है.
किसानों का कहना है कि उन्हें 24 घंटे में से कहने को तो 6 घंटे थ्री फेज सप्लाई दी जाती है, लेकिन हकीकत में 3 से 4 घंटे ही सप्लाई दी जाती हैं. किसान इस कड़कड़ाती ठंड में रात को अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं. किसानों का आरोप है कि निगम द्वारा मनमाने रीडिंग लेकर बिल को 4 गुणा कर दिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक सिंगल फेज कटौती भी की जाती है. जिसका की कागजों में कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है.