दौसा. कृषि कानून के खिलाफ दौसा के किसानों ने शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए कूच कर दिया. शनिवार को तकरीबन 24 से अधिक गाड़ियों और बसों में सैकड़ों की तादाद में किसान जिले के पचवारा क्षेत्र से शाजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा ये वहां के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे.
कृषि कानून के खिलाफ उतरे दौसा के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए निकल गए. ऐसे में जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. ये वहां के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे. पचवारा क्षेत्र के किसानों ने शनिवार को हुंकार भरते हुए दौसा से शाहजहांपुर के लिए किसान मार्च निकाला. इसके लिए पचवारा किसान एकता मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान वाहनों के माध्यम से शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए दौसा के पचवारा गांव से शुरू हुआ.