राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान, कृषि कानूनों का किया विरोध - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मीन भगवान मंदिर से किसान शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए निकले. जहां छोटी-बड़ी गाड़ियों में भर-भरकर किसानों का काफिला निकला. बता दें कि मीन भगवान मंदिर पर किसानों ने राष्ट्रीय गान के साथ और भारत माता की जयकारों के साथ दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

farmers go Shahjahanpur border from Mehandipur, मेहंदीपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर किसानों का कूच
मेहंदीपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर किसानों का कूच

By

Published : Feb 7, 2021, 10:29 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मीन भगवान मंदिर से किसान शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए. इस दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियों में भर-भरकर किसानों का काफिला निकला. इससे पूर्व किसान संयुक्त मोर्चा के किसानों ने मीन भगवान मंदिर पर राष्ट्रीय गान गाया और भारत माता के जयकारों के साथ दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कानून को वापस लो वापस लो के नारे लगाएं. किसान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में दिल्ली के लिए रवाना हुए. राजस्थान से हजारों किसान सिंधु बार्डर , शाहजहांपुर बार्डर आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे है.

किसान संयुक्त मोर्चा के रमन मीणा ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी तादात में हम सभी किसान दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए है.

राजीव गांधी बिग्रेड प्रदेश महासचिव बीडी जैमन ने कहा कि कांग्रेस इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ हैं और आज किसानों के आह्वान पर ही कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अपना समर्थन दिया है, यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए है. सरकार की ओर से बनाए गए इन काले कानूनों का कांग्रेस पूरी तरह घोर विरोध करती है. इन तीनों काले कानूनों को मोदी सरकार वापस ले.

पढ़ें-निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

मनीराम मीना ने बताया कि किसान रैली दर्जनों वाहनों सवार होकर महुआ, अलवर होते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. इस रैली में करीब 100 वाहन जाएंगे और पूरे राजस्थान से हजारों किसान सिंधु बार्डर, शाहजहांपुर बार्डर, आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details