मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मीन भगवान मंदिर से किसान शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए. इस दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियों में भर-भरकर किसानों का काफिला निकला. इससे पूर्व किसान संयुक्त मोर्चा के किसानों ने मीन भगवान मंदिर पर राष्ट्रीय गान गाया और भारत माता के जयकारों के साथ दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कानून को वापस लो वापस लो के नारे लगाएं. किसान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में दिल्ली के लिए रवाना हुए. राजस्थान से हजारों किसान सिंधु बार्डर , शाहजहांपुर बार्डर आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे है.
किसान संयुक्त मोर्चा के रमन मीणा ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी तादात में हम सभी किसान दिल्ली शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए है.