राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : अग्निकांड में किसान परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, खाने-पीने सहित लाखों का सामान जलकर राख - दौसा में आग

दौसा जिले के भांडारेज गांव की पोंगड़ा वाली ढाणी में शुक्रवार को लगी अचानक भीषण आग में एक ही परिवार के पांच भाइयों के मकान जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से घर में रखा खाने पीने समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. ऐसे में किसान परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

fire incident in Dausa, houses burnt
अग्निकांड में किसान परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

By

Published : Oct 16, 2020, 7:51 PM IST

दौसा. सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज गांव की पोंगड़ा वाली ढाणी में शुक्रवार को लगी अचानक भीषण आग में एक ही परिवार के पांच भाइयों के मकान जलकर राख हो गए. ऐसे में किसान परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शुक्रवार को अचानक लगी इस आग में पास पास बने तकरीबन 4 कच्चे घर जलकर राख हो गए और पशुओं के चारे के लिए लाई कड़बी भी पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग की वजह से खाने-पीने सहित लाखों का सामान आग में जलकर राख हो गया.

अग्निकांड में किसान परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पिछले समय से लगातार चली आ रही कोरोना महामारी, बारिश की कमी व टिड्डी सहित विभिन्न समस्याओं के चलते किसान वैसे ही परेशान हैं. ऐसे में इस अग्निकांड से भांडारेज के किसान परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आग की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल व स्थानीय टैंकरों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासनिक लोग कुछ कर पाते, इससे पहले आग सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांड : CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, पांचवें दिन गवाहों के दर्ज किए बयान

गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान व कच्चे घर जल जाने से किसान परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे को लेकर ग्रामीण विकास अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि एक ही परिवार के पांच भाइयों के पास-पास कच्चे घर बने हुए थे. अचानक एक घर में लगी आग से फैलते फैलते चार पांच सौ घरों को अपने कवर कर लिया. चारों घर जलकर राख हो गए. खाने-पीने व बिस्तर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पशुओं के चारे के लिए लाई गई बाजरे की कड़बी भी पूरी तरह जल राख हो गई. ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि मामले की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details