राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: ओलावृष्टि में फसलों के बर्बाद होने के बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन

किसानों की महीनों की मेहनत शुक्रवार को तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि में तबाह हो गई. इसके चलते शुक्रवार को लालसोट विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव के दर्जनों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Dausa News, मुआवजे की मांग
दौसा में किसानों ने की मुआवजे की मांग

By

Published : Mar 6, 2020, 3:36 PM IST

दौसा.गुरुवार शाम को हुई तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से जिलेभर में किसानों की रबी की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. इसके चलते शुक्रवार को लालसोट विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव के दर्जनों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों का साथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं दिया.

किसानों का कहना है अंधड़ के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि में 95 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, ओलावृष्टि में किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रकृति के कहर में किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है, उसको लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र के पटवारियों और तहसीलदारों को मौके पर भेजकर गिरदावरी करवा ली है. साथ ही रिपोर्ट सरकार को भेजवा दी है.

दौसा में किसानों ने की मुआवजे की मांग

पढ़ें:सरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री

बता दें कि रबी की इस फसल को तैयार करने के लिए जिलेभर के किसान पिछले लगभग चार-पांच महीनों से तैयारी कर रहे थे. वो रात रात भर कड़कड़ाती ठंड में जागकर पशुओं से रखवाली करते हुए खेतों में पानी देकर फसल को तैयार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details