भरतपुर. जिले में किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसानों ने विरोध दिवस के रूप में काला दिवस मनाया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया. इसके साथ ही किसानों ने मोदी सरकार से तीनों काले कानून वापस लेने की मांग की.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से तीनों किसान विरोधी कानून रद्द कराने की मांग की है. नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को बदनाम करने की साजिशों के बजाय तीनों किसान विरोधी कृषि कानून वापस ले. साथ ही एमएसपी पर कानून बनाने की योजना बनाए. जिससे किसान भी अपने घर वापस जा सकें.