राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः किसान आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी, सांसद मीणा करेंगे सरकार से वार्ता - rajasthan news

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में हुई भूमि अधिग्रहण के 4 गुना मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहा किसानों का जमीन समाधि आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है, हालांकि सोमवार को प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ वार्ता में समस्या का समाधान होने की उम्मीद नजर आ रही है.

dausa news, rajasthan news, farmer protest
किसान आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी

By

Published : Jan 27, 2020, 10:53 AM IST

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण को लेकर किसानों की जमीन संबंधी मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस आंदोलन में सोमवार को किसान प्रतिनिधि मंडल सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव के साथ वार्ता कर किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में दौसा से जयपुर के लिए रवाना हुआ.

किसान आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी

दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में हुई भूमि अधिग्रहण के 4 गुना मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहे किसानों का जमीन समाधि आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है, हालांकि प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ वार्ता होनी है, जिसमें समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.

पढ़ेंःजमीन मुआवजे को लेकर सोमवार को किसान प्रतिनिधियों की सरकार से होगी वार्ताः सांसद मीणा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है, कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार के साथ वार्ता करेगा, जिसमें किसानों के 4 गुना जमीनी मुआवजे की मांग और पानी-बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे. जिससे उन्हें उम्मीद है, कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान कर किसानों को राहत देगी.

बता दें, कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी किसानों के साथ पिछले 4 दिन से लगातार जमीन समाधि लिए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details