दौसा.जिले में निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके तुरंत बाद ही महिला की मौत हो गई. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के घूमना गांव की महिला को परिजन पथरी के इलाज के दौसा लेकर आए थे जहां एक निजी चिकित्सालय में उसे भर्ती करवाया गया. चिकित्साकर्मियों ने रविवार सुबह महिला का ऑपरेशन कराने की बात कही.
बता दें, कि ऑपरेशन से पहले महिला को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके 10 मिनट बाद ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया. परिजनों का कहना है कि घूमना गांव निवासी कन्नी देवी मीणा के पेट में दर्द के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने महिला के पेट में पथरी होना बताया और रविवार को सुबह ऑपरेशन होना था. परिजन महिला को लेकर ऑपरेशन कराने पहुंचे. ऑपरेशन से पूर्व चिकित्सकों ने तैयारी शुरू कर दी.