दौसा. जिले में प्रसव के बाद इलाज के दौरान महिला और नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार नीचुनिया गांव सविता मीणा को प्रसव पीड़ा होने पर 4 दिसंबर को दौसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई और प्रसूता की हालत गंभीर है. जिसके बाद हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे पहले दौसा के सरकारी अस्पताल में और उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया. 3 दिन उपचार के बाद बुधवार सुबह प्रसूता सविता मीणा की भी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे जयपुर से शव लेकर दौसा के निजी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.