दौसा.मेहंदीपुर बालाजी में सवा दो माह पूर्व बालिका अपहरण मामले में पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने बालाजी थाने पहुंचकर हंगामा किया. लोगो ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की. लोगों ने कहा कि बालिका मिल गई है लेकिन घटना को सवा दो माह हो गए हैं और इसके बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं का पाई है.
पीड़िता के पिता भरोसी प्रजापति का कहना है कि बालाजी थाना पुलिस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है. सवा 2 महीने से आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस बार-बार कोरे आश्वासन दिए जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. पुलिस बार बार समझाइश कर आश्वस्त कर आरोपी की गिरफ्तारी को टालती आ रही है. परिजनों ने कहा कि हम न्याय की गुहार एसपी साहब से भी लगाएंगे.