दौसा. जिले के सैंथल थाने में हेड कांस्टेबल गिर्राज के सुसाइड करने का मामला हर रोज गर्माता जा रहा है. अब तक तकरीबन आधा दर्जन संगठन गिर्राज के सुसाइड मामले में अधिकारियों को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच और सीबीआई जांच की मांग उठा चुके हैं.
लेकिन मंगलवार को हेड कांस्टेबल गिर्राज के परिजनों ने एसपी से मिलकर इस मामले को नया मोड़ दे दिया है. परिजनों का आरोप है कि गिर्राज मजबूत व्यक्ति था, वह सुसाइड नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है. गौरतलब है की सैंथल थाने में सरकारी आवास में 29 मई को हुए हेड कांस्टेबल गिर्राज सुसाइड केस, पुलिस और जनता के लिए पहेली बनता जा रहा है. हर कोई हेड कांस्टेबल सुसाइड केस का राज जानना चाहता है.
हेड कांस्टेबल गिर्राज के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पढ़ेंःभीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग
मंगलवार को अलवर जिले के श्यामपुरा गांव से हेड कांस्टेबल गिर्राज के परिजन सैंथल थाने और दौसा एसपी कार्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने डीएसपी नरेंद्र से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने गिर्राज सुसाइड केस में हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष और सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी. परिजनों का कहना था कि गिर्राज के एक परिचित जगदीश गुर्जर से भी बात हुई है.
पढ़ेंःरेलमंत्री के खिलाफ गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस का धंधा और चंदा बंद हो गया उसकी पीड़ा है
जगदीश गुर्जर ने बताया है कि उसका बजरी माफियाओं से झगड़ा हुआ था. ऐसे में परिजनों ने हेड कांस्टेबल के परिचित जगदीश गुर्जर से बात करने के बाद यह आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल गिर्राज ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनकी हत्या की गई है.