दौसा. जिले में आए दिन आने वाली बच्चों के अपहरण की सूचनाओं को लेकर प्रशासन ने आमजन को अफवाहों से बचकर सावधानी बरतने की अपील की है. दौसा जिले में इन दिनों बच्चों के अपहरण की सूचनाएं तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया और मिडिया में भी बच्चों के अपहरण की सूचनाएं लगातार चल रही हैं. जिसके चलते जिले के महुआ ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने भी खत जारी कर बच्चों के परिजनों से अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए सावधान किया है.
पढ़ें- क्रिकेट लीग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता पर मामला दर्ज
आलम ये है कि जिले भर में अपहरण की घटनाओं को लेकर आमजन ने अफवाहों पर विश्वास कर कई आने-जाने वाले लोगों को संदिग्ध अपहरणकर्ता समझकर मारपीट भी कर डाली. दौसा कोतवाल गणपतराम ने बताया कि दौसा कोतवाली थाने में भी रेलवे स्कूल के एक छात्र ने अपने अपहरण की बात बताई थी. लेकिन जांच में पाया गया कि मामला पूरी तरह झूठा है. जिलेभर में बच्चों के साथ अभीतक अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है. कोतवाल ने कहा कि जिले में किसी भी थाने में आज तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है, यह महज अफवाहें हैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.