जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने दौसा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. सीआईडी सीबी ने इस कार्रवाई के दौरान 1350 किलो नकली घी जब्त किया है. इसके साथ ही नकली घी के परिवहन के काम में आने वाला टैंपो भी जब्त किया है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच, जयपुर की टीम द्वारा लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने दौसा जिले के बसवा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई कर 1350 किलो नकली घी जब्त किया है. नकली घी की यह खेप बरामद करने में सीआईडी सीबी की टीम के साथ बसवा थाना पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने भी सहयोग किया है.