राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ, मंत्रियों ने गिनाई उपलब्धियां - राजस्थान की ताजा खबरें

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा महिला, बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और श्रम एवं रोजगार मंत्री टीकाराम जूली ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

exhibition inaugurated in dausa, dausa news
विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ ...

By

Published : Dec 20, 2020, 10:08 PM IST

दौसा.प्रदेश सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा महिला, बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और श्रम एवं रोजगार मंत्री टीकाराम जूली ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जमकर कसीदे गढ़े.

सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया...

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में सरकार ने जनता के विकास के लिए कार्य किए हैं. सरकार ने अपने मेनिफेस्टो को सरकारी दस्तावेज मानकर कार्य किया है और उसमें से 50% से अधिक किए गए बड़े-बड़े वादों को पूरा भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने 10 दिन में किसानों के 20 लाख तक के कर्ज को माफ करने का सबसे पहला वादा पूरा किया था.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास जो भी विधायक अपने जिले के विकास के कार्यों के लिए मांगने जाता है, मुख्यमंत्री कभी उसे मना नहीं करते. मुख्यमंत्री गहलोत के पास ना शब्द है ही नहीं और इसीलिए जिले के सभी विधायक मिलकर दौसा में विकास की गंगा बहा रहे हैं. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करती रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंद्रा निधि योजना के माध्यम से महिलाओं को करोड़ों रुपए के ऋण उपलब्ध करवाएं. वह शिक्षा को लेकर ड्रॉपआउट छात्राओं को फिर से जोड़ा जा रहा है.

पढ़ें:भरतपुर : कांग्रेस की गीता खंडेलवाल बनीं कामां नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी को नहीं मिला एक भी वोट

महिलाओं को पढ़ने के लिए महिलाओं को तकनीकी शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा एडिशनल शिक्षा सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है. यहां तक कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राशन डीलरों में भी 30% तक का आरक्षण दिया है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के विकास में पूरी तरह तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details