दौसा. पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा गुरुवार को सियासी घटनाक्रम के बाद पहली बार अपने क्षेत्र दौसा के लिए निकले. इस दौरान पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तो किसान वर्ग से आते हैं. ऐसे में गरीब किसानों की आवाज उठाना हमारा धर्म है.
मीडिया से रूबरू हुए पूर्व मंत्री रमेश मीणा उन्होंने कहा कि ना सड़के हैं, ना बिजली-पानी की व्यवस्था है. ऐसे में सरकार बिना भेदभाव की समूचे राजस्थान की जनता को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाए. सरकार में आने से पूर्व पार्टी ने जो अपने मेनिफेस्टो में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें बिना भेदभाव पूरा करे.
पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर जुबानी वार, कहा-दंभ छोड़ मौत के सिलसिले को रोको
इस मुद्दे को लेकर पूर्व में भी संघर्ष थे और आगे भी रहेंगे. सरकार हमें सत्ता या संगठन में जो भी पद दे, हम उसको ईमानदारी के साथ निभाएंगे. पूर्व में भी हमने हमारे पद को ईमानदारी के साथ निभाया था, अगर हमें कोई पद नहीं मिला तो जनता ने जो हमें पद दिया है विधायक बनाकर उस पद कि हम जनता के लिए हमेशा लाज रखेंगे और विधायक रह कर भी हम जनता के कार्यों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
पिछले एक महीने के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि इस दौरान जिन्होंने जो भी बयानबाजी की है, उसको लेकर जवाब जनता देगी. जनता ने सब सुना है और वक्त आने पर जनता उन बयानबाजी करने वालों को जवाब जरूर देगी. सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा रसोई को लेकर प्रशंसा करते हुए पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है. गरीब लोगों को कम रेट पर नाश्ता-खाना उपलब्ध होगा.
ऐसे में आम जन को इस योजना का लाभ मिलेगा. पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि इस लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के लिए राहुल गांधी की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने पूर्व में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई थी.
पढ़ें-सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ
ऐसे में वर्तमान परिपेक्ष में भी मजबूत विपक्ष की सख्त आवश्यकता है. उनके आने से विपक्ष के साथ-साथ लोकतंत्र भी मजबूत होगा. ऐसे में हमने पूर्व में भी राहुल गांधी को कांग्रेस की राष्ट्रीय कमान संभालने की आवाज उठाई थी और हम फिर से कहते हैं कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए.