राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बोलीं सांसद...कहा- कांग्रेस की चोरी करने की आदत नहीं गई है - प्रधानमंत्री सड़क योजना

केंद्र की भाजपा सरकार का हाल ही में 1 साल पूरा हुआ है. जिसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और दौसा सांसद जसकौर मीणा से खास बातचीत की. इस दौरान मीणा ने मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के 1 साल के कार्यकाल में देश में इतना कुछ हुआ जो पिछले 72 सालों में भी नहीं हुआ.

राजस्थान की खबर, dausa news
सांसद जसकौर मीणा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Jun 8, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 12:01 PM IST

दौसा.केंद्र की भाजपा सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दौसा सांसद जसकौर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की तो वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सांसद जसकौर मीणा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 1 साल के कार्यकाल में देश में इतना कुछ हुआ जो पिछले 72 सालों में भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को अखंड भारत बनाने के लिए कश्मीर समस्या जो देश के लिए नासूर बनी हुई थी उसका समाधान करते हुए धारा 370 को खत्म कर दिया.

सांसद जसकौर मीणा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों के दर्द को भांपते हुए उन्हें उनका मूल अधिकार दिया. मुस्लिम महिलाएं जो कि तीन बार तलाक बोलने से सड़क पर आ जाती थीं उनकी समस्या का समाधान करते हुए तीन तलाक को भी खत्म किया. इस दौरान कांग्रेस को निशाना बनाते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने से उन्हें काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कांग्रेस सरकार ओछी मानसिकता के साथ काम करती है. लंबे समय तक राज करने के कारण कांग्रेस की चोरी करने की और गलियों में झांकने की आदत हो गई है, इसलिए उन्हें कांग्रेस सरकार के साथ काम करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

अपने 1 साल के कार्यकाल में दौसा के विकास को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे 1 साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि दौसा जिले को मेडिकल कॉलेज मिलना है. हालांकि कांग्रेसियों ने इसमें भी टांग अड़ाने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय चिकित्सा मंत्री से मिलकर मैने दौसा के लिए मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर मंजूरी करवाई.

पढ़ें-दौसा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दौसा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन वार्मर उपलब्ध करवाए गए. जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 99.32 लाख रुपए से 22 सड़कों का निर्माण करवाया. अटल जल योजना के तहत जिले की 2 विधानसभाओं को मंजूरी दिलवाई. बाकी 3 विधानसभाओं के लिए भी मेरे प्रयास जारी हैं. उन्होंने अपने अगले कार्यकाल की रूपरेखा को लेकर कहा कि अगले 4 साल में युवाओं को रोजगार और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगी.

दौसा की सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जल संसाधन मंत्रालय से 2 विधानसभा चाकसू, बस्सी के लिए घर-घर पानी पहुंचाने की मंजूरी मिल गई है और दौसा की जनता को घर-घर नल से पानी पहुंचाने के लिए भी जल संसाधन मंत्रालय ने 192 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है, जो कि मैं 2023 तक दौसा की जनता को घर बैठे नल से पानी उपलब्ध करवा दूंगी.

Last Updated : Jun 8, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details