दौसा. बीजेपी के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी शनिवार को निकाय चुनाव महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में दौसा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संपर्क में है और वोटरों से सीधा जुड़ा हुआ है. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा. जिसके लिए भाजपा ने शनिवार से प्रचार का महाअभियान शुरू कर दिया है. इस महाअभियान में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क करेंगे. चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता भाजपा पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.
चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले 4 महीनों से होटलों में रही गहलोत सरकार अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. उनके अंदर आपसी फूट और गुटबाजी जगजाहिर हो चुकी है. लव जिहाद को लेकर यूपी-एमपी यहां तक कि हरियाणा सरकार भी कठोर कानून बनाने में जुटी हुई है, लेकिन गहलोत सरकार राजस्थान में सांप्रदायिकता का दिखावा करते हुए लव जिहाद जैसे क्राइम को बढ़ावा दे रही है.