राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ERCP Jan Jagran Abhiyan : प्रियंका गांधी बोलीं- हमारे पास गहलोत जैसे अनुभवी और पायलट जैसे भविष्य की ओर देखने वाले नेता - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जन जागरण अभियान समापन समारोह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास अशोक गहलोत जैसे अनुभवी नेता हैं और सचिन पायलट जैसे भविष्य की ओर से देखने वाले नेता हैं. ऐसे में जनता अपना वोट सोच-समझकर दें.

Priyanka Gandhi Rajasthan Visit
Priyanka Gandhi Rajasthan Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 5:29 PM IST

दौसा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा के सिकराय में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना ईआरसीपी जन जागरण अभियान के समापन समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. वहीं, उन्होंने सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कि दोनों राजस्थान के विकास के लिए काम करने वाला नेता बताया.

वोट आंख खोल कर दें :उन्होंने कहा कि भाजपा एक बिखरी हुई पार्टी है, जिसमें एकजुट होने का नामोनिशान नहीं है, जबकि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी है. राजस्थान में सीएम गहलोत का अनुभव है, जो आपके लिए दिन-रात एक कर ऐसी योजनाएं लाने का प्रयास करते हैं, जिससे आपका जीवन सफल और सुनहरा हो. दूसरी तरफ सचिन पायलट जैसे युवा नेता हैं, जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए रोज मेहनत करते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए समर्पित है और चाहती है कि राजस्थान मजबूत बने और उसका विकास हो. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान का रिवाज बदल दें और कांग्रेस सरकार को दोबारा चुनने के लिए अपना वोट आंख खोल कर दें.

पढे़ं. Rajasthan : प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा- इनकी नीति है गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना

प्रियंका ने किए मेहंदीपुर बालाजी दर्शन :प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत मेहंदीपुर बालाजी, पपलाज माता, देवनारायण भगवान और मीन भगवान के नाम से की. उन्होंने कहा कि भाजपा के नजरिए को देश की जनता को समझना होगा, क्योंकि जब चुनाव आता है तो धर्म और जाति की ऐसी बात होती है जो आपके दिल और जज्बात से जुड़ी होती है. धर्म की सुरक्षा, धर्म को आगे बढ़ाने की बात ऐसी चीज है, जिससे हमारे जज्बात जुड़े हैं. सबको समझना होगा कि यह बातें चुनाव के समय ही क्यों उठ रहीं हैं? चुनाव के समय विकास की बातें, ओपीएस, महंगी सिलेंडर जैसी बातें क्यों नहीं होतीं ?. उन्होंने कहा कि अब आप पर है कि आप कौन सी राजनीति चुनना चाहते हैं. वह राजनीति जो चुनाव के समय केवल जज्बात और धर्म की बात करे या ऐसी राजनीति जो सुबह से शाम तक काम करने की बात करें, आपके जीवन के मुश्किल को कम करने की बात करें. सभा के बाद प्रियंका गांधी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भी पहुंचीं.

पढ़ेंः Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : दीया कुमारी ने उठाए सवाल, कहा- पांच साल में नहीं दिखाई शक्ल, सिर्फ पिकनिक मनाने आतीं हैं

भाजपा आएगी तो लाभ नहीं मिलेगाःइस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार रिपीट नहीं होती है और भाजपा सत्ता में आती है तो जनता को 500 रुपये में सिलेंडर नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन खत्म होगी और 25 लाख रुपए का इलाज नहीं मिलेगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ हावी है और वह सत्ता प्राप्ति की सोचते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक बिखरी हुई पार्टी है, जिसमें एकजुट होने का नामोनिशान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details