दौसा. जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक एक्शन में नजर आ रहे हैं. लालसोट उपखंड में सुबह 8 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराकर विधायक ने उपखंड वासियों के लिए सुलभ आवागमन की सुविधा प्रदान की हैं.
दरअसल, लालसोट कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण कस्बे में आए दिन जाम लगने की समस्या से स्थानीय लोग तंग आ चुके थे, जिसके चलते समय-समय पर लोग और जनप्रतिनिधि लालसोट कस्बे में भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन लंबे समय से उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पा रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार कस्बे में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम की वजह से आए दिन बाइक सवार और अन्य छोटे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते थे. वहीं, जाम के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानियां उठानी पड़ती थी, लेकिन क्षेत्र की इस प्रमुख मांग को अब विधायक रामबिलास मीणा ने पूरा कर विधानसभा के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है.