राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लालसोट में जाम से आमजन को मिलेगी निजात, सुबह 8 से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद - विधायक रामबिलास मीणा का फैसला

लालसोट में भारी वाहनों के कारण लगते जाम की समस्या से नए विधायक ने कस्बावासियों को निजात दिलाने का प्रयास किया है. अब हर दिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

Entry of heavy vehicles closed in Lalsot
लालसोट में जाम से आमजन को मिलेगी निजात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 1:03 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक एक्शन में नजर आ रहे हैं. लालसोट उपखंड में सुबह 8 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद ‌कराकर विधायक ने उपखंड वासियों के लिए सुलभ आवागमन की सुविधा प्रदान की हैं.

दरअसल, लालसोट कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण कस्बे में आए दिन जाम लगने की समस्या से स्थानीय लोग तंग आ चुके थे, जिसके चलते समय-समय पर लोग और जनप्रतिनिधि लालसोट कस्बे में भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन लंबे समय से उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पा रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार कस्बे में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम की वजह से आए दिन बाइक सवार और अन्य छोटे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते थे. वहीं, जाम के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानियां उठानी पड़ती थी, लेकिन क्षेत्र की इस प्रमुख मांग को अब विधायक रामबिलास मीणा ने पूरा कर विधानसभा के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है.

पढ़ें :सीएम भजनलाल ने जिस दुकान में पी चाय, खुल गई उस दुकानदार की किस्मत, तीन गुना बढ़ी आमदनी

यहां से रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश बंद : एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा के अनुसार लालसोट कस्बे में भारी वाहनों से आमजन को निजात दिलाने के लिए आज गुरुवार से गंगापुर तिराहा, जमात चौराहा और 22 मील से भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिदिन बंद रहेगा. ऐसे में भारी वाहन डीडवाना के समीप से निकल रहे बाइपास से सीधे कोथून रोड पर निकलेंगे, जहां से वाहन अपने गंतव्य की ओर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details