राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में ईदगाह के पास बनी कब्रिस्तान पर चारदीवारी करवाने के नाम पर अतिक्रमण - dausa nagar parishad news

दौसा में वक्फ बोर्ड की जायदाद कब्रिस्तान ईदगाह पर निर्माण कार्य के नाम पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप कॉलोनी वासियों की ओर से जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन देकर लगाया है. ज्ञापन में उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने और कार्यों की जांच करवाने की मांग की.

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण, Encroachment on grave yard

By

Published : Oct 17, 2019, 1:43 PM IST

दौसा.जिला वफ्फ बोर्ड की जायदाद ईदगाह कब्रिस्तान पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य के नाम पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण को लेकर कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने और निर्माण कार्यों की जांच करवाने की मांग की है.

कब्रिस्तान पर निर्माण कार्य करवाने के नाम पर अतिक्रमण

आपको बता दें कि शाहनवाज खान ने बताया कि कब्रिस्तान एवं ईदगाह जो कि बरकत स्टैचू के पास बने हुए हैं, की भूमि में कब्रिस्तान भी बना हुआ है. इसकी चारदीवारी नहीं होने के कारण यह नष्ट हो रहा था. साथ ही लोगों की ओर से कचरा भी डाला जा रहा था. नगर परिषद दौसा की ओर से बिना बोर्ड की अनुमति के मनमाने तरीके से कब्रिस्तान को छोड़कर अन्य जगह पर निर्माण करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से कॉलोनी वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

वहीं इस निर्माण कार्य में सदर कमेटी और नगर परिषद की ओर से मिलजुल कर अतिक्रमण के रूप में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. शाहनवाज खान ने आरोप लगाया कि, अतिक्रमण को रोकने के लिए उनको कहा गया, तो उन्होंने परेशान किया. साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details