दौसा.जिले में एक फर्जी पट्टा बनाकर स्कूल की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. जिले के लालसोट उपखंड के राहुवास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर पड़ोसी की ओर से फर्जी तरीके से पट्टा बनवा कर स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसका पता लगता ही शिक्षा विभाग सकते में है.
स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण मामले को लेकर राहुवास के दर्जन भर लोग गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा से मिले. विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवा कर विद्यालय की भूमि को बचाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की भूमि के पास में एक व्यक्ति नाथूलाल की दुकान की जमीन है. जिसका फायदा उठाकर नाथूलाल ने अपनी दुकानों की जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा कर दुकानों की जमीन की साइज को बढ़ावा दिया है. जिसे वह बड़ी हुई साइज को लेकर विद्यालय की भूमि में भी अतिक्रमण कर रहा है.
पढ़ेंः कांग्रेस के NRU अभियान से जुड़े अब तक 3 लाख बेरोजगार, राहुल गांधी ने जयपुर में शुरू की थी मुहिम
वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति की जमीन का पट्टा देखा तो वह पूरी तरह फर्जी पाया गया. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि अतिक्रमणकारी की ओर से अपनी भूमि का 42 फिट का ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा दिया गया है. लेकिन उसने 42 फीट को 142 फीट का कर लिया है. जिसमें कि वह 100 फीट का विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है.
अतिक्रमण को रोकने के लिए हमने तुरंत नांगल राजावतान थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. साथ ही कोर्ट से स्टे करवा कर उसके निर्माण को रुकवा दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा का कहना है कि यह सरकारी जमीन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की है. इसको हम किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं करने देंगे. वहीं आरोपी की ओर से पंचायत से फर्जी तरीके से पट्टा तैयार करवा कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.