दौसा. बिजली कर्मी के साथ मारपीट से आक्रोशित बिजली कर्मियों ने विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया. साथ ही कर्मियों ने बिजली कार्यालय के आगे जमकर प्रदर्शन किया. दौसा में बिजली कर्मी के साथ मारपीट से बिजली कर्मियों में आक्रोश है. जिसके विरोध में कर्मियों ने विभागीय कार्यों का बहिष्कार करते हुए बिजली कार्यालय के आगे जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की मांग है कि बिजली कर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कि 11 दिन पहले बिजली सर्विस कार्य के लिए गए बिजली कार्मिक के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की थी. इस मारपीट में आरोपी ने बिजली कर्मी का सिर फोड़ दिया था. जिसको लेकर बिजली कर्मियों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और कई बार प्रशासन को भी ज्ञापन देकर मामले से अवगत करवाया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. जिससे आक्रोशित बिजली कर्मियों ने दौसा उपखंड क्षेत्र के सभी जीएसएस पर कार्य बहिष्कार कर दिया. साथ ही जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.