दौसा. मार्च में राजस्व वसूली के चलते बिजली विभाग हरकत में आ गया है. जिसके चलते महुआ नगरपालिका के मीटर पर 3 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया होने के चलते महुआ नगरपालिका का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है, हालांकि महुआ उपखंड मुख्यालय पर संचालित एकल पॉइंटों के बिल की कुल बकाया राशि नगर पालिका पर तकरीबन एक करोड़ के आसपास है, लेकिन महुआ नगरपालिका का खुद का भी 3 लाख से अधिक का बिल बकाया चल रहा है, जिसके के चलते हरकत में आए बिजली विभाग ने महानगर पालिका का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया है.
बता दें कि महवा में विद्युत डिस्कॉम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका कार्यालय सहित अन्य जगहों पर संचालित हो रहे योजनाओं और विभागों के कनेक्शन काट दिए हैं. जिसके बाद नगरपालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं विद्युत डिस्कॉम की ओर से चलाए जा रहे वसूली अभियान के बावजूद करीब 90 लाख रुपए के बकाया बिलों को जमा नहीं करवाया गया, जिसे लेकर इंद्रा रसोई, सुलभ शौचालय, 27 एकल बिंदु, रोड़ लाइट सहित नगरपालिका के कुल 49 विद्युत कनेक्शन काट दिए गए है.