राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः बिजली विभाग के इस निर्णय से अब नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल - solar plant in Dausa

दौसा बिजली विभाग ने बिजली बचाने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है. जिसके लिए 164 सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये प्लांट जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद लगाए जा सकेंगे.

दौसा बिजली विभाग, Dausa Electricity Departmen

By

Published : Sep 24, 2019, 6:21 PM IST

दौसा. बिजली विभाग ने मंगलवार को विभागीय कार्यालयों और जीएसएस में 164 सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर बिजली का उत्पादन किया जाएगा. जिससे बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को आने वाले समय में राहत मिलने की उम्मीद जताई है.

दौसा में लगाए जाएंगे सोलर प्लांट

विभाग ने इसके लिए 12000 वर्ग मीटर का सर्वे भी किया है. विभाग ने इस सर्वे को जयपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय में भी पहुंचा दिया है. विभाग को अब इंतजार निगम कार्यालय से मंजूरी मिलने का है. जिसके बाद कार्यालय के भवनों की छतों में सोलर प्लांट लगा दिए जाएंगे. इसके उपयोग से ज्यादा बिजली बनने पर अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग से ग्रेडिंग में दी जाएगी. निगम के कार्यालय के भवन में सोलर प्लांट की स्थापना से प्राकृतिक स्रोत से बिजली बन सकेगी. इससे कार्यालय को फ्री में बिजली मिलेगी और बिल भी कम आएगा.

पढ़ें. गांधी ने तिरंगे को यहीं दी थी स्वीकृति

जानते हैं बिजली विभाग के एसई ने क्या कहा

बिजली विभाग के एसई वीके अग्रवाल का कहना है कि सोलर प्लांट लगाने के लिए 164 जगहों को चिन्हित कर उनका सर्वे किया गया. बाद में उसे मुख्यालय भेजा गया है. वहं से मंजूरी मिलने के बाद भवनों की छतों में सोलर प्लांट लगवा दिए जाएंगे.

सोलर प्लांट से संबंधित भवन में उपभोग से ज्यादा बिजली बनने पर अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग से ग्रेडिंग में दी जाएगी. जिससे बिजली कम खरीदनी पड़ेगी.
अग्रवाल ने बताया कि जिले में बिजली निगम के 164 भवन पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इसमें से एक एसई कार्यालय भवन, 26 एक्सईएन और ईएन भवन और 24 जीएसएस भवन में लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details