दौसा. प्रदेश में 42 नगर निकायों में चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ऐसे में जिले में तीन निकायों के चुनाव होना तय हो गया है. दौसा नगर परिषद, लालसोट और बांदीकुई नगरपालिका में 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए मतदान और 13 दिसंबर को मतगणना होगी. निकाय अध्यक्ष का चुनाव 20 दिसंबर को होगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
वहीं, दौसा जिले में अभी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव नहीं हुए हैं. ऐसे में आशंका लगाई जा रही थी कि इन चुनावों के बाद निकाय चुनाव होंगे. अचानक शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर सभी को अचंभित कर दिया. गली-मोहल्लों में पार्षद पद के दावेदार सक्रिय हो गए. जगह-जगह राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है. शहर में पुनर्गठन के बाद इस बार 55 वार्डों में चुनाव होगा. 13 अक्टूबर को वार्ड पार्षद पद के आरक्षण की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है. करीब तीन माह देरी से हो रहे चुनाव के कारण नगर निकायों में वर्तमान में प्रशासक लगाए हुए हैं.
पढ़ेंःपाली में तस्कर और पुलिस में मुठभेड़, फायरिंग में कांस्टेबल घायल
नगर निकाय चुनाव की लोकसूचना 23 नवंबर को जारी होगी. इसके साथ ही पार्षद पद के नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय रखा गया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर, नाम वापसी 3 दिसंबर और चुनाव चिह्नों का आवंटन 4 दिसंबर को होगा. मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी. मतगणना 13 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.