दौसा.जिले के बांदीकुई में गुरुवार को एक बुजुर्ग ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित व्यक्ति का नाम कैलाश जांगिड़ बताया जा रहा है जो कि बांदीकुई उपखंड के पंडितपूरा गांव का रहने वाला था. दरअसल कैलाश जांगिड़ नामक व्यक्ति स्टे की जमीन पर दबंगों की ओर से कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था.
बार-बार कार्यालय में चक्कर काटने के बावजूद भी उसकी स्टे की जमीन से दबंगों का कब्जा नहीं हटाया गया. इसी समस्या से परेशान होकर गुरुवार पीड़ित कैलाश जांगिड़ ने पेट्रोल की बोतल लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया.
हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों ने पीड़ित को आग लगाने से रोक लिया और बड़ा घटनाक्रम टल गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कैलाश जांगिड़ को समझाया.