राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: उपखंड कार्यालय पर बुजुर्ग ने किया पेट्रोल डालकर सुसाइड करने का प्रयास

दौसा में एक बुजुर्ग ने उपखंड कार्यालय पर गुरुवार को अपनी जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जे से परेशान होकर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों ने पीड़ित को आग लगाने से रोक लिया, जिससे की बुजुर्ग की जान बचाई गई.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dausa news
उपखंड कार्यालय पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Oct 22, 2020, 4:23 PM IST

दौसा.जिले के बांदीकुई में गुरुवार को एक बुजुर्ग ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित व्यक्ति का नाम कैलाश जांगिड़ बताया जा रहा है जो कि बांदीकुई उपखंड के पंडितपूरा गांव का रहने वाला था. दरअसल कैलाश जांगिड़ नामक व्यक्ति स्टे की जमीन पर दबंगों की ओर से कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था.

उपखंड कार्यालय पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

बार-बार कार्यालय में चक्कर काटने के बावजूद भी उसकी स्टे की जमीन से दबंगों का कब्जा नहीं हटाया गया. इसी समस्या से परेशान होकर गुरुवार पीड़ित कैलाश जांगिड़ ने पेट्रोल की बोतल लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया.

हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों ने पीड़ित को आग लगाने से रोक लिया और बड़ा घटनाक्रम टल गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कैलाश जांगिड़ को समझाया.

पढ़ें:बीकानेरः मोहन सुराणा के भतीजे पर हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाला मार्च, दी ये चेतावनी

बांदीकुई में जल संकट को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिले में जल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में जिले के लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, जिसके चलते जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़िया कला गांव में लोगों ने पानी नहीं मिलने से जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बांदीकुई उपखंड के बड़ियाल कला उप तहसील मुख्यालय पर कई दिनों से चली आ रही पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जहां पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीण महिला-पुरुषों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details