दौसा. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण इस बार ईद का रंग फीका रहा. पिछले 1 माह से चल रहे रमजान माह के समापन के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ नमाज अदा करते हुए ईद का त्यौहार मनाया.
वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ईद का रंग फीका ही रहा. दरअसल, ना तो लोगों इस बार ईद की खरीदारी की और ना ही एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे पाए. जिसके चलते इस बार ईद लोगों के लिए फीकी ही रही. सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ ईद की नमाज अदा की गई. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लागू हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
पढ़ेंःप्रवासियों से Corona संक्रमण रोकने के लिए गहलोत सरकार तैयार, बनाई यह रणनीति
पिछले 1 माह से चल रहे रमजान महीने का ईद की नमाज के साथ समापन किया गया. हालांकि, कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन भी शहर में फ्लैग मार्च करता रहा है. सभी दरगाहों पर पुलिस का पहरा रहा और धारा 144 की पालना करवाने के लिए पुलिस ने शहर भर में गश्ती की.