दौसा.जिले में मंगलवार को संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और समारोह की अध्यक्षता दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने की.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा को लेकर कृत संकल्प लिया है. उसी को लेकर सरकार ने पहले ही साल के कार्यकाल में प्रदेश में 50 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि आज दौसा जिले के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय के समारोह में शामिल होने का मुझे अवसर मिला है. यह मेरे लिए गौरव की बात है. इस समारोह में शामिल होने के बाद छात्राओं ने अवगत कराया कि महाविद्यालय में यू जी के लिए भूगोल विषय और पीजी के लिए राजनीतिक विषय की सख्त आवश्यकता है. जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि अगले बजट सत्र में छात्राओं की इस मांग को पूरा करने का संभव प्रयास किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन पढ़ें- दौसाः जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक संपन्न, सदस्यों ने जताया असंतोष
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा की मांग पर हमने दौसा में पीएचडी के रिसर्च सेंटर खोलने की घोषणा भी की है. अब दौसा के छात्रों को पीएचडी करने के लिए जयपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए ही हमने आरएसएलडीसी के साथ भी एमओयू किया है. जिसमें राजकीय महाविद्यालय में 39 कोर्स आरएसएलडीसी की ओर से करवाए जाएंगे. जिसमें की छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिससे कि उनके आगे भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके और उन्हें बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े.
इस दौरान लाल मीणा ने कहा कि हमारी सरकार ने दौसा जिले में 2 महिला महाविद्यालय खोले हैं. हमने उच्च शिक्षा मंत्री से 2 महिला महाविद्यालय और खुलवाने की मांग की है. लवाण और नांगल राजावतान में और हमें उम्मीद भी है कि सरकार के माध्यम से वह भी जल्दी खोले जाएंगे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष काजल सैनी ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया और कॉलेज की गतिविधियों से रूबरू करवाया.