राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बीमार व्यक्ति को डंपर ने कुचला, मौत - Latest hindi news of dausa

दौसा में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक डंपर ने बीमार व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई

Dumper crushed a sick person in Dausa, दौसा में बीमार व्यक्ति को डंपर ने कुचला
दौसा में बीमार व्यक्ति को डंपर ने कुचला

By

Published : May 14, 2021, 1:59 PM IST

दौसा.जिले के बांदीकुई राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बीमार व्यक्ति को डंपर चालक ने कुचल दिया. जिसमे बीमार की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है.

जहां कोलवा थाना क्षेत्र के जामा गांव निवासी एक युवक बीमार होने के बाद इलाज करवाने के लिए दौसा जिला आया था और दिखाकर दवाई लेने के बाद वापस जा घर रहा था. इस दौरान उसे रास्ते में चलते चलते चक्कर आने लगे और उल्टी की शिकायत होने लगी, ऐसे में युवक ने अपनी बाइक को रोड किनारे साइड में लगाकर रोड किनारे ही बैठ गया. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने रोड किनारे बैठे बीमार युवक निरंजन को कुचल दिया. जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही कोलवा थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा

घटना को लेकर सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर ओमप्रकाश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बांदीकुई रोड पर एक युवक इलाज करवा कर वापस जा रहा था. इस दौरान उसे बाइक पर चलते समय चक्कर आने लगे तो उसने अपनी बाइक रोककर रोड किनारे बैठ गया, इसी दौरान आते हुए एक डंपर ने युवक को कुचल दिया, जिसमें कोलवा थाना क्षेत्र के जामा गांव निवासी निरंजन की मौत हो गई. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details