राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: फूड प्वाइजनिंग के चलते पांच लोगों की तबियत हुई खराब, इलाज जारी - Five people are not feeling well

दौसा में फूड प्वाइजनिंग से पांच लोग बीमार हुए हैं. सभी को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस डेयरी के समीप का है. जहां चूरमा, दाल और बाटी खाने से पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई.

सरस डेयरी दौसा  पांच लोगों की तबियत खराब  दौसा जिला अस्पताल  दौसा न्यूज  Dausa News  Dausa District Hospital  Food poisoning  Five people are not feeling well
पांच लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार...

By

Published : Jan 30, 2021, 12:09 PM IST

दौसा.फूड प्वाइजनिंग के चलते पांच लोगों की तबियत खराब हो गई. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल, सभी को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला कोतवाली थाना एरिया के सरस डेयरी के समीप का है.

पांच लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार...

बता दें कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सभी लोग चूरमा, दाल और बाटी खाए थे. परिवार के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि घर के सभी लोग एक जगह होने की वजह से घर में दाल, बाटी और चूरमा बनाया गया था, जिसके चलते परिवार के सदस्यों में जिस-जिस ने भी चूरमा, दाल और बाटी खाया. उसकी तबीयत बिगड़ती गई. ऐसे में परिवार में एक-एक कर सब की तबीयत खराब होने लगी और परिवार में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें:कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला फूड प्वाइजनिंग के शिकार, जनसुनवाई समेत सभी कार्यक्रम निरस्त

फिलहाल, परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बाकी अभी और भी सदस्यों की जिन्होंने खाया था, उनकी भी तबीयत खराब होने का अंदेशा है. वहीं इमरजेंसी यूनिट में लगे चिकित्सक डॉ. मनोज उच्छवाल ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के चलते बीमार पांच लोग भर्ती हुई हैं. सभी का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details