दौसा.फूड प्वाइजनिंग के चलते पांच लोगों की तबियत खराब हो गई. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल, सभी को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला कोतवाली थाना एरिया के सरस डेयरी के समीप का है.
बता दें कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सभी लोग चूरमा, दाल और बाटी खाए थे. परिवार के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि घर के सभी लोग एक जगह होने की वजह से घर में दाल, बाटी और चूरमा बनाया गया था, जिसके चलते परिवार के सदस्यों में जिस-जिस ने भी चूरमा, दाल और बाटी खाया. उसकी तबीयत बिगड़ती गई. ऐसे में परिवार में एक-एक कर सब की तबीयत खराब होने लगी और परिवार में हड़कंप मच गया.